11 Dec 2025, Thu

जिला कबड्डी जूनियर बालक एवं बालिका टीम का हुआ चयन

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा जिला कबड्डी संघ के द्वारा रविवार को मुखदेव प्लस टू उच्च विद्यालय करमडीह के मैदान में गढ़वा जिलास्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी टीम का चयन किया गया।चयन प्रक्रिया प्रारंभ होने से पहले वरिष्ठ खेल प्रेमी व मेदिनीनगर एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक वेद प्रकाश दुबे ने नारियल फोड़कर ट्रायल चयन मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री दुबे ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना है और हमेशा डिसिप्लिन में रहना ही एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान है।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को होने वाले जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।इस दौरान ट्रॉयल चयन प्रक्रिया में 150 खिलाड़ी बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया।

इस संबंध में कबड्डी संघ के जिला सचिव राजू उरांव ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक वर्ग में 16-16 खिलाड़ियों का चयन किया गया,और चयनित खिलाड़ियों का 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।प्रशिक्षण शिविर समाप्ति के बाद 5 तारीख को गढ़वा जिला कबड्डी जूनियर बालक एवं बालिका टीम का फाइनल सलेक्शन होगा। चयन प्रक्रिया के लिए गढ़वा जिला कबड्डी संघ के द्वारा चार सदस्यीय चयन टीम बनाया गया था। उन्होंने बताया कि चयन टीम में नेशनल खिलाड़ी पंकज कुमार,हरेंद्र पासवान,निर्भय कुमार और संतोष मौर्या शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *