11 Dec 2025, Thu

जय माता दी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पेनल्टी गोल से जीता,समाज सेवी ने नगद राशि और ट्रॉफी वितरण किया

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी: प्रखंड छेत्र अंतर्गत पतीला पंचायत के बेलहत गांव इस्थित खेल मैदान में रविवार को जय माता दी फुटबॉल कल्ब के तत्त्वधान में पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पतहरिया बनाम शिवपुर पंचायत के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने एक एक गोल से बराबरी की मुकाबला की। जिसके बाद जय माता दी फूलबॉल क्लब के रेफरी के द्वारा दोनों टीमों के पांच पांच प्लेयरों के द्वारा बॉल गोल का मैच करवाया गया। जिसमें पथरिया के टिम के द्वारा 5 गोल किया गया ।जिसमें जवाबी गोल करते हुए शिवपुर की टीम ने 4 गोल किया। जिसके बाद पतहरिया के टिम ने एक गोल से मैंच जीत हासिल की।

वहीं चल रहे उक्त खेल में जय माता दी फुटबॉल क्लब के आयोजन कर्ता पतीला पंचायत के युवा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अमित कुमार दुबे के द्वारा बिजयी टीम को ट्रॉफी और 11 हजार रुपए तथा उप विजेता को 51 सौ रुपये तथा ट्रॉफी दिए।

खेल के मुख्य अतिथि बिश्रामपुर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकाश दुबे रहे। वहीं खेल के आयोजनकर्ता पतीला पंचायत के युवा मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार दुबे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *