11 Dec 2025, Thu

दो दिवसीय राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का खेल मुखदेव हाई स्कूल+2 के मैदान में हुआ शुरू

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल खेल के मैदान में 19 वीं झारखंड राज्य कबड्डी दो दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को शुरू किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाज सेवी विकास दुबे, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी श्री श्री 1008 श्री बाबा केशव नारायण दास ,प्रखंड प्रमुख आरती दुबे, प्रेमानंद त्रिपाठी,एवं खेल संगठन के पदाधिकारीयों के द्वारा नारियल फोड़कर खेल का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सभी मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। इस दौरान युवा समाजसेवी विकास दुबे के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि यहां पर प्रतिभागियों की कमी नहीं है, लेकिन काफी दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भी खेल स्टेडियम नहीं होना काफी दुख की बात है, जिससे खेल प्रतिभागियों को अपना खेल दिखाने में काफी अड़चनें आ रही है, खेल एसटेडियम का होना अति आवश्यक है।

इधर अपने संबोधन के दौरान में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ़ छोटे राजा के द्वारा सबसे पहले सभी खिलाड़ी एवं संबंधित पदाधिकारी को इस खेल प्रतियोगिता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि काफी खुशी की बात है कि हमारे मझिआंव की धरती पर इस खेल प्रतियोगिता के लिए स्थल चयन किया गया है ,जो काफी गर्व की बात है। ऐसे मेरा गांव (नगर ऊटांरी )बंशीधर जरूर है लेकिन मझिआंव मेरा हृदय स्थली रहा है, यहां के सभी लोगों से हमें काफी लगाव है ,सभी लोगों में काफी अपनापन झलकता है ।वही खिलाड़ियों के लिए खेल स्टेडियम के लिए उन्होंने कहा कि आप सभी कहीं इस खेल स्टेडियम के लिए जमीन उपलब्ध करायें ,मैं मुख्यमंत्री जी से बात कर खेल स्टेडियम अवश्य बनवाऊंगा, जिससे सभी खिलाड़ियों को अपना-अपना प्रतिभा को निखारने में काफी सहूलियत भी होगी। इसके बाद खेल पदाधिकारीयों के द्वारा खिलाड़ियों, एवं खेल प्रेमियों, दर्शकों को संबोधित किया।

इसके बाद इस खेल कार्य क्रम का कमान खेल प्रेमियों के हवाले किया गया।प्रतियोगिता में कुल 21 टीम बालक वर्ग एवं 21 टीम बालिका वर्ग के द्वारा शनिवार के सुबह लगभग 11:00 बजे से लेकर देर रात्रि तक चलने वाला यह कार्यक्रम खेल शुरू किया गया। कल 42 में भाग ली हैं,जिसमें सराय केला-खरसावां, गुमला एवं सिमडेगा जिला की टीम की खिलाड़ी किसी कारण वश इस खेल प्रतियोगिता में शनिवार को भाग नहीं ले सके।

इस खेल में निर्णायक के रुप में बेबी कुमारी, रूपांजलि दुबे, अशोक कुमार सिंह, कृष्ण कुमार ने अहम भूमीका निभाई,इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार खेल संगठन के झारखंड अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह,एवं सभी खेल प्रतियोगिता के पदाधिकारी, प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर दुबे उर्फ मुन्ना दुबे,नगर पंचायत भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार,सुनिल चौहान ,अशोक ठाकुर,खेल के मिडिया प्रभारी विकास कुमार, उद्घोषक के रूप में चंद्रशेखर उपाध्याय ने निभाई,इस खेल का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *