वंशीधर नगर – गढ़वा मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में मझिआंव बाजार निवासी ब्यवसायी दिनेश सोनी के लगभग 24 वर्षीय पुत्र हंसराज शोनी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को स्थानीय कोयल नदी घाट पर किया गया। इस दुर्घटना में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
यह घटना मेराल के बाना मोड देवेंद्र लाइन होटल के समीप हुआ है था।
इधर घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार सुकांत प्रसाद 28 वर्ष चिनिया रोड निवासी एवं अनुराग ठाकुर 24 वर्ष ने बताया कि विंढमगंज बारात में शामिल होकर वे लोग गढ़वा की आ रहे थे, तभी बाना मोड़ के पास पीछे से आ रही हाईवा ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वे लोग मोटरसाइकिल समेत सड़क के किनारे फेंका गए। जबकि उनके साथ चालक के रूप में मझिआंव निवासी हंसराज सोनी ट्रक के पहिए के नीचे चले गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घायल अवस्था में वे पड़े हुए थे तभी वहां के लोग और मेराल पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
इस भयानक हादसे के बाद मझिआंव बाजार के व्यवसायियों, बजरंग दल,आर एस एस के संगठन सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भारी शोक व्याप्त किया। जो भी इस घटना सुना वो काफी मर्माहत हो गये। और गहरा दुख व्यक्त किया। हंसराज सोनी काफी कुशल और व्यवहारिक युवक थे, हर धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। वहीं शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा और कोहराम मच गया। और काफी लोगों की भीड़ जुट गई। हंसराज के अंतिम संस्कार स्थानीय कोयल नदी घाट पर किया गया। और अंतिम संस्कार में सैकड़ो लोग शामिल हुए, और गहरा दुख व्यक्त किए। घर से लेकर अंतिम संस्कार तक लोगों की आंखें नम रही।
कब किसको कहां क्या हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता।
यह दुर्घटना तो हुआ ही,लेकिन हंसराज को कभी भुलाया नहीं जा सकता।। ए०के० सिंह