11 Dec 2025, Thu

पुरुषों एवं महिलाओं द्वारा पत्थरबाजी कर पैक्स गोदाम निर्माण कार्य रोकने का लगा आरोप

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: प्रखंड क्षेत्र के अधौरा गांव में तलसबरिया पैक्स गोदाम के निर्माण कार्य को कुछ लोगों द्वारा पत्थरबाजी कर रोक देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में तलसबरिया पैक्स लिमिटेड के अध्यक्ष अमीरुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अंचल पदाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया गया है।शिकायत पत्र में कहा गया है कि उपायुक्त गढ़वा के पत्रांक 308 दिनांक 22/05/2025के आलोक में अंचलाधिकारी मझिआंव को भेजे गए पत्र में तलसबरिया पैक्स गोदाम निर्माण के लिए अधौरा गांव में खाता संख्या 179,प्लॉट संख्या 1322, जो सरकारी पइन अनाबाद झारखंड सरकार के नाम से दर्ज है, की प्रस्तावित भूमि के बारे में उल्लेख किया गया था।

जिसपर पैक्स गोदाम बनाने के लिए कार्य सुरु किया गया, लेकिन अधौरा गांव के नबी अहमद खां एवं उनकी पत्नी अहद बानो वीवी, अनवार खान एवं सहजाद खान तथा उनकी पत्नी गुलशन वीवी द्वारा पत्थरबाजी की गई और काम रोक दिया गया।पत्र में शिकायतकर्ता द्वारा काम रोकने के दौरान लाठी व टांगी चलाकर जानलेवा हमला करने का भी आरोप लगाया गया है,और कहा गया है कि उक्त भूमि पर उपरोक्त लोगो द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।साथ ही पत्र में उक्त सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

इधर इस संबंध में प्रभारी अंचल पदाधिकारी श्रीमती कनक द्वारा उक्त भूमि की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *