कांडी: प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरिगावां बस स्टैंड स्थित खेल मैदान में चल रहे स्वर्गीय रामप्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को प्रशासन बनाम जनप्रतिनिधियों की टीम के बीच मैच खेला गया। जहां जनप्रतिनिधियों की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। मैच अत्यंत आकर्षक रहा। दर्शकों ने तालियां बजा-बजा कर खेल का आनंद ले रहे थे। प्रशासन की टीम ने 14 ओवर में कुल 127 रन बनाया। जबकि जनप्रतिनिधियों की टीम ने 08 ओवर में ही 128 रन बना कर मैच लिया।
प्रशासन की टीम ओर से मनीष ने 11 बॉल में 36 रन बनाया, जिसमें 04 छके लगातार शामिल है। सुजीत ने 13 बॉल में 28 रन बनाए,कांडी थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम ने 22 बॉल में 27 रन बनाये, जिसमें चार चौका और 01 छका लगाया।
जबकि जनप्रतिनिधियों की टीम की ओर से इजहार ने 16 बॉल में 43 रन बनाया, जिसमें 07 छका लगाया, राहुल सिंह ने 11 बॉल में 35 रन बनाया, अमरजीत ने 07 बौल में 15 रन बनाए। जिसमें चार छका और दो चौका शामिल है।
इस तरह से जनप्रतिनिधियों के टीम ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। वहीं इजहार को मैन ऑफ दी मैच दिया गया। वहीं पंकज कुमार मिश्रा ने बॉल टू बॉल कॉमेंट्री की। खेल के दौरान मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय, कांडी थाना प्रभारी अशफाक आलम, बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश सिंह, प्रखण्ड प्रमुख नारायण यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, लमारी कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रिंकु सिंह, शिवपुर मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, चटनिया मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव, कांडी बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, पथरिया बीडीसी अमरजीत कुमार ठाकुर उर्फ प्रिंस ठाकुर, हरिहरपुर बीडीसी प्रतिनिधि राहुल सिंह, कमिटी अध्यक्ष विपुल कुमार सिंह, डॉ. दिनेश पासवान सहित काफी संख्या में गणमान्य व दर्शक उपस्थित थे।