मझिआंव थाना क्षेत्र के आछोडीह गांव में पटाखा के चिंगारी से विश्वनाथ चौधरी के घर पर रखे पुआल में आग लग गई थी, जिसे ग्रामीणों की सहायता से बुझा लिया गया। इस घटना में पुआल जलकर राख हो गया, जिससे ग्रामीणों में चिंता का माहौल था। पटाखा किसने छोड़ा था यह मालूम नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार असमानी तिर छोड़ने के कारण लगी है। ग्रामीणों की सुझ बुझ से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो घर भी जल कर राख हो जाता। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।