केतार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने ,लगातार धमकी देने तथा पुनः शारीरिक संबंध बनाने के उद्देश्य से दबाव बनाने के आरोप में रवि गुप्ता पिता गंगेश्वर प्रसाद गुप्ता ग्राम योगीवीर थाना केतार जिला गढ़वा को पीड़िता के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर BNS एवं पोक्सो के सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटना से संबंधित अन्य बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। विदित हो की पिछले माह भी केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी के द्वारा के बिजडीह ग्राम के बाल्मीकि ठाकुर के नाबालिक बच्ची की हत्या के आरोप में उसी गांव के एक नीतीश चौरसिया पिता उमेश चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने बताया कि थाना अंतर्गत किसी भी तरह का असमाजिक तत्वों जैसे लोगों का जगह नहीं होगा।और किसी भी हाल में दोषियों, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, एएसआई वेंकटेश शर्मा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा जेल
