कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मंडरा निष्फ के समीप एक चार पहिया वाहन JH03 AT- 8410 अनियंत्रित होकर बारो नाला में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सोहगड़ा गांव निवासी राजेंद्र बैठा के पुत्र धीरज बैठा का वाहन बताया जा रहा है। उक्त कार से कृष्ण बैठा एवं अन्य लोग शिवपुर गांव में अपने बहन के यहां गृह प्रवेश में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान पतला एवं टेढ़ा सड़क होने के कारण पुलिया के समीप अनियंत्रित हो गई और नीचे नाला में जा गिरी। जिसमें बताया जा रहा है कि कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं। इधर दुर्घटना के संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि जानकारी मिलते ही गश्ती दल टीम को दुर्घटना स्थल पर भेज दिया गया है। इधर वहां के ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क और चौड़ी होनी चाहिए इसके साथ-साथ इस नाले के किनारे गाइड वाल नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है। इसलिए यहां के जनप्रतिनिधियों से हम सबों का आग्रह है कि इस नाले पर गाइड वाल बनवा दिया जाए ताकि कोई भी वाहन दुर्घटना होने से बच्चे।