धुरकी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी बाइस वर्षीय बिकेंद्र कुमार पुत्र अमीरचंद भुईयां लगभग ग्यारह बजे दिन में अपने घर से एक बच्चा को अपने बाइक पर पीछे बैठाकर विंडमगंज बाजार जा रहा था बाइक असंतुलित होकर यूके लिप्टस के पेड़ से टकरा गया जहा उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई बाइक की रफ्तार किस गति से था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद उसकी हड्डी पेड़ के अंदर धस गया सड़क से गुजरते लोगो ने इसकी सूचना सगमा प्रमुख अजय साह को दिया घटना स्थल पर पहुंचकर प्रमुख ने जल्दबाजी दिखाते हुए पीछे बैठे घायल बच्चा को इलाज के लिए विंडमगंज भेजा गया जहा बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है इधर प्रमुख के द्वारा सूचना धुरकी थाना को देने के साथ साथ स्वजनों को भी सूचित किया गया घटना स्थल पर परिजनों की चीत्कार से लोग गमगीन थे इस के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गया सूचना मिलते ही दल बल के साथ पहुंचे धुरकी थाना के ए इस आई इमान कांडूलोना के द्वारा स्थिति की जानकारी लेने के बाद पंचाना कर अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा भेजा गया।
मौके पर रोते बिलखते परिजनों को प्रमुख अजय शाह और बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के द्वारा परिजनों को ढांढस देते देखा गया ग्रामीणों की जत्था ने एक स्वर मे सड़क के किनारे सटे यूकेलिप्टस के पेड़ को अविलंब कटवाने की मांग कर रहे थे लोगो का कहना था कि वन विभाग के लापरवाही के कारण पेड़ से अक्सर दुर्घटना होते रहता है अभितक उक्त पेड़ से टकराकर दर्जनों वाहन दुर्घटना हो गया है मगर वन विभाग को इससे कोई लेना देना नही हैवन विभाग मौन बनकर आए दिन हो रहे दुर्घटना को तमाशा देख रहा है सड़क से सटे पेड़ को नहीं हटाया गया तो ग्रामीण अपने स्तर से पेड़ को काटने के लिए बाध्य हो जाएगा जिसकी जिम्मेवारी वन विभाग का होगा ।