7 Jul 2025, Mon

यूके लिप्टस के पेड़ से टकराई बाईक घटना स्थल पर युवक की हुई दर्दनाक मौत

शेयर करें

अनुप सिंह

धुरकी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी बाइस वर्षीय बिकेंद्र कुमार पुत्र अमीरचंद भुईयां लगभग ग्यारह बजे दिन में अपने घर से एक बच्चा को अपने बाइक पर पीछे बैठाकर विंडमगंज बाजार जा रहा था बाइक असंतुलित होकर यूके लिप्टस के पेड़ से टकरा गया जहा उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई बाइक की रफ्तार किस गति से था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद उसकी हड्डी पेड़ के अंदर धस गया सड़क से गुजरते लोगो ने इसकी सूचना सगमा प्रमुख अजय साह को दिया घटना स्थल पर पहुंचकर प्रमुख ने जल्दबाजी दिखाते हुए पीछे बैठे घायल बच्चा को इलाज के लिए विंडमगंज भेजा गया जहा बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है इधर प्रमुख के द्वारा सूचना धुरकी थाना को देने के साथ साथ स्वजनों को भी सूचित किया गया घटना स्थल पर परिजनों की चीत्कार से लोग गमगीन थे इस के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गया सूचना मिलते ही दल बल के साथ पहुंचे धुरकी थाना के ए इस आई इमान कांडूलोना के द्वारा स्थिति की जानकारी लेने के बाद पंचाना कर अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा भेजा गया।

मौके पर रोते बिलखते परिजनों को प्रमुख अजय शाह और बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के द्वारा परिजनों को ढांढस देते देखा गया ग्रामीणों की जत्था ने एक स्वर मे सड़क के किनारे सटे यूकेलिप्टस के पेड़ को अविलंब कटवाने की मांग कर रहे थे लोगो का कहना था कि वन विभाग के लापरवाही के कारण पेड़ से अक्सर दुर्घटना होते रहता है अभितक उक्त पेड़ से टकराकर दर्जनों वाहन दुर्घटना हो गया है मगर वन विभाग को इससे कोई लेना देना नही हैवन विभाग मौन बनकर आए दिन हो रहे दुर्घटना को तमाशा देख रहा है सड़क से सटे पेड़ को नहीं हटाया गया तो ग्रामीण अपने स्तर से पेड़ को काटने के लिए बाध्य हो जाएगा जिसकी जिम्मेवारी वन विभाग का होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *