कांडी-बीडीओ राकेश सहाय ने मनरेगा योजना के 14 प्रखण्ड आपूर्तिकर्ता के विरुद्ध मनरेगा अंतर्गत कटौती की गयी रॉयल्टी की बकाया राशि जमा नहीं करने को लेकर पत्र जारी किया है।उक्त सभी प्रखण्ड आपूर्तिकर्ता के ऊपर छः सत्र 2018 -19 से 2024 -25 तक 42 लाख 45 हजार 206 रुपए रॉयल्टी की राशि बकाया है।जिसमें मेसर्स माँ इंटरप्राइजेज, दुबे इंटरप्राइजेज, त्रिदेव स्टोन चिप्स,सच्चिदानंद पाण्डेय,अर्शी इंटरप्राइजेज, प्रिंस ट्रेडर्स, जगदम्बा ट्रेडर्स,त्रिदेव इंटरप्राइजेज, कमलेश सिंह,गुप्ता इंटरप्राइजेज, अजय कुमार गुप्ता,एस. के. ट्रेडर्स व अरविन्द कुमार शामिल हैं।बीडीओ राकेश सहाय ने अपने आदेश में कहा है कि मनरेगा अंतर्गत कटौती की गई रॉयल्टी की बकाया राशि जमा नही करना आप सबों की स्वेच्छाचारिता एवं सरकारी राशि के गबन करने की मंशा को दर्शाता है जो अत्यंत हीं खेद जनक है।बीडीओ ने 4 जून 2025 तक रॉयल्टी कटौती की बकाया राशि जिला खनन कार्यालय गढ़वा में ऑनलाइन या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करने का आदेश जारी किया है अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।