मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के मस्जिद टोला निवासी रशीद मियां की किडानी फेल होने से मौत हो गई। वे पिछले कई वर्षों से किडनी नामक बीमारी से परेशान थे। गरीबी के कारण समुचित इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु हो गई। विदित हो कि एक वर्ष पूर्व इनके दो बेटों में मुमताज मियां की किडनी फेल एवं इरशाद मियां की सीढ़ी से गिरने से असामयिक मौत हो गई है। इस परिवार में मरहूम रशीद मियां की वृद्ध पत्नी एवं उनकी पुत्री है, जो कपड़े की दुकान में काम कर अपने घर का गुजारा चलाती है। घर के हालात बहुत नाजुक है, और घर में कमाने वाला कोई भी नहीं है। पुत्री को अपने पिता की आखिरी रसुमात (चेहल्लुम) के लिए 12 हजार रुपए की सख्त जरूरत थी। इसकी सूचना मिलते ही तलशबरिया पंचायत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मान्यता प्राप्त ह्यूमन ऑफ राइट्स संस्था के द्वारा माली मदद के तौर पर उनके परिजनों को 12 हजार रुपए सहयोग राशि प्रदान की गई।इस पुनीत कार्य के लिए लोगों ने मानवाधिकार ह्यूमन ऑफ राइट्स संस्था को धन्यवाद दिया। वहीं संस्था के संचालक सेहरान खान ने कहा कि संस्था निरंतर इसी तरह से लोगों को सहयोग करती रहेगी।