6 Jul 2025, Sun

एकदिवसीय बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोरबे के उत्क्रमित हाई स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय फर्स्ट जिला स्तरीय बालक एवं बालिका अंडर18 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन में 08 जून रविवार को प्रातः 7बजे से आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिला स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा। इसमें वैसे बालक एवं बालिका भाग ले सकते हैं जिनका रजिस्ट्रेशन कबड्डी एसोसिएशन आफ झारखंड से मान्यता प्राप्त किया हुआ हो। इसमें खिलाड़ियों का उम्र एक-एक 2008 से 31 -12 -2010 तक के बीच होना चाहिए। वजन बालक वर्ग में 70 एवं बालिका वर्ग 65 किलो ग्राम से कम होना चाहिए। सभी टीम अपने साथ में सभी प्लेयर का आधार कार्ड, कबड्डी एसोसिएशन आफ झारखंड से रजिस्ट्रेशन स्लिप, आधार कार्ड ओरिजिनल के साथ फोटो कॉपी, चार फोटो लेकर आना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए संतोष कुमार मौर्य से दूरभाष नंबर पर 98076 61650 कर सकते हैं।

इसकी जानकारी जिला कबड्डी संघ के सचिव राजू उरांव ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *