फर्स्ट जिला स्तरीय अंडर18 बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के मोरबे हाई स्कूल के प्रांगण में गढ़वा जिला कबड्डी संघ के द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें बालक वर्गों में मोरबे की टीम ने गढ़वा को आठ पॉइंट से हराकर चैंपियन हुआ। वहीं बालिका वर्ग में मोरबे की टीम ने भवनाथपुर को 6 पॉइंट से हराकर चैंपियन हुई। 14 जून से 15 जून 2025 तक बोकारो जिला में प्रथम राज्य स्तरीय अंडर18 बालक एवं बालिका प्रतियोगिता के लिए गढ़वा की विजेता टीम 13 तारीख को रवाना होगी। यह प्रतियोगिता गढ़वा जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष सोमनाथ शाह एवं संतोष कुमार मौर्य के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसकी जानकारी देते हुए गढ़वा जिला कबड्डी संघ के सचिव राजू राव ने कहा कि हमारी टीम में बेस्ट टीम है और मुझे अपेक्षा है कि बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में स्टेट चैंपियन बनेगी।