कांडी थाना क्षेत्र के पतीला गाँव निवासी अवधेश पासवान ने थाना में एक आवेदन देकर अपने लापता पुत्र को खोजने का गुहार लगाया है।थाना को दिए आवेदन में कहा है कि मेरा 13 वर्षीय पुत्र अमित कुमार जो 7 जून से घर से लापता है ,काफी खोज बिन करने के बाद भी नही मिला रहा है।
अमित राजकीय माध्यमिक बुनियादी विद्यालय सेमौरा में वर्ग 6 में पढ़ता है।अभिभावक उसे पढ़ने के लिए बोले तो वह गुस्से में बिना बताए घर से निकल गया जो आज तक नही मिला है।घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।अमित पिला व काला टीशर्ट और जीन्स पहने हुए है और उसकी लम्बाई 4 फिट है।मिलने की सूचना फोन नंबर 8969507848 पर दिया जा सकता है।