डेढ़ माह पहले बनवाने के नाम पर नगर पंचायत के द्वारा जल मीनार का खोला गया स्टार्टर, डेड पड़ा है जलमीनार
मझिआंव:- नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 स्थित भंडारी टोला में संदीप चंद्रवंशी के घर के समीप स्थित सोलर जनित जलमिनार पिछले ढाई माह से खराब पड़ा है।जिसके कारण उस जल मीनार से लाभान्वित होने वाले लगभग दस घरों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। दैनिक भास्कर समाचार पत्र में खबर प्रशासन के बाद नगर पंचायत के सिटी मैनेजर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विजिट किया। उसके पश्चात 30 अप्रैल को नगर पंचायत के द्वारा जल मीनार के स्टार्टर को बनवाने के नाम पर खोल कर ले जाया गया। और 15 दिनों के अंदर स्टार्टर लगाने की बात कही गई थी। लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी स्टार्टर को नहीं लगवाया गया। जिसके कारण आज भी जलमीनार डेड पड़ा हुआ है। इधर इस संबंध में सुदामा चंद्रवंशी,अनीता देवी,प्रदीप चंद्रवंशी,संदीप चंद्रवंशी,अनुराग चंद्रवंशी,नंदकुमार चंद्रवंशी,महेंद्र साव,संतोष साव,मनोज साव संजू देवी,जया कुमारी,पूनम देवी एवं अनीता देवी सहित दर्जनों लाभुकों ने बताया पिछले ढाई माह से यह जल मीनार खराब पड़ा है। जिसके कारण इस तपीस भरी गर्मी में हम सबों के बीच पानी की विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। साथ ही लोगों ने बताया कि जल मीनार लगाने वाले संवेदक के द्वारा 500 के डिप बोरिंग में मात्र 100 फीट पाइप की लोरिंग की गई है।जिसके कारण बीच बीच में पानी छोड़ देता है। साथ ही उपरोक्त तमाम लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार से इस जल मीनार को तत्काल मरम्मत करवाते हुए डीप बोर में लोरिंग पाइप बढ़ाने की मांग की थी।साथ ही लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले में बीते 30 अप्रैल 2025 को संदीप चंद्रवंशी एवं मुकेश चंद्रवंशी के घर में शादी समारोह था,समय पर जलमीनार को बनवाने का आग्रह भी किया गया था।ताकि शादी समारोह में पानी की किल्लत ना हो।लेकिन नगर पंचायत के पदाधिकारीयों के द्वारा नजरंदाज कर दिया गया।
इधर इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि कॉन्टैक्टर को नोटिस किया गया था, क्योंकि इसका मेंटेनेंस का फेजा बाकी था। लेकिन आज तक क्यों नहीं बना,उसको मैं दिखवाता हूं।साथ ही उन्होंने कहा कि एक या दो दिन के अंदर जलमीनार निश्चित रूप से बन जाएगा।