5 Jul 2025, Sat

एसबीआई द्वारा गांव में चलंत चिकित्सावाहन के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सर्विसेज का लाभ बड़ी संख्या में ले रहे हैं लोग

शेयर करें

अनुप सिंह

एसबीआई फाउंडेशन के तहत स्वंय सेवी संस्था रोज के तत्वावधान में प्रखण्ड के गांव में चलंत चिकित्सावाहन के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सर्विसेज का लाभ बड़ी संख्या में लोग ले रहे हैं। सोमवार को सरकोनी पंचायत के कोवाड़ी महुली में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।जहां पर लगभग 30 मरीज का जांच कर दवा दी गयी। डॉ. विजय गोस्वामी मरीज का जांच कर दवा दे रहे है। 18 लोगों को बीपी , 4 का मधुमेह, 1 का ईसीजी जांच कर उन्हें उचित सलाह व दवा दी गयी।

संस्था के प्रखण्ड कॉर्डिनेटर अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्वयं सेवी संस्था रोज के द्वारा गढ़वा व पलामू जिला के अंतर्गत गढ़वा का कांडी व पलामू जिला के तरहसी प्रखण्ड में 20 -20 गाँव का बेसलाइन सर्वेक्षण करते हुए चयन किया गया है।जो अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में आता है इन्हीं गाँव में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है।जिला स्वास्थ्य समिति व एसबीआई फाउंडेशन के सहमति से उक्त गांवों का चयन किया गया है।प्रखण्ड के चयनित 20 गाँव में हीं प्रत्येक महीने स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाती है जो कि गांव के लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है।उन्होंने कहा कि संस्था रोज का स्वास्थ्य के क्षेत्र में वर्षो से एक अलग पहचान बना हुआ है।मालूम हो कि कांडी प्रखण्ड में सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधा शून्य है। स्वास्थ्य जांच शिविर में लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार,एएनएम प्रतिमा श्रीवास्तव फार्मासिस्ट नीरज कुमार ने लोगों का स्वास्थ्य जांच में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *