6 Jul 2025, Sun

अबुआ आवास का पैसा मिलने के बाद भी आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों के ऊपर होगी प्राथमिक की दर्ज:बीडीओ

शेयर करें

पंचायत सचिव एवं मुखिया से मांगी सूची:

अनुप सिंह

बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के वैसे लाभ जिन्होंने अबुआ आवास का पैसा लेने के बावजूद भी अभी तक आवास का निर्माण नहीं करवाया वैसे लाभुकों पर प्राथमिक की दर्ज की जाएगी। इसके लिए उन्होंने सभी पंचायत सचिव को अपने अपने क्षेत्र के मुखिया की सहमति से 10-10 प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों और अबुआ आवास के लाभुकों की सूची लिखित रूप में कार्यालय को सपना का निर्देश दियाहै। इस संबंध में उन्होंने कहा कि जिन्होंने आवास का पैसा मिलने के बाद भी आवास बनाने में दिलचस्पी नहीं ली वैसे लाभुकों के विरुद्ध FIR किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि जो भी पंचायत सचिव कल इस लिस्ट के साथ नहीं आएंगे यानी प्रधानमंत्री आवास के 10 लाभुक और आबुआ आवास के 10 लाभुक पर FIR करना है और मुझे लापरवाह और पैसा हड़प करके बैठे लाभुकों की सूची हर हाल में कल चाहिए ताकि मैं FIR कर सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *