मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में पुराने रास्ते को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट में शेख फारूक अली के पुत्र इशहाक अहमद( 26वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके परिजनों द्वारा आनन फानन में रेफरल अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बार बार बेहोश हो जा रहे इशहाक खान को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि सोनपुरवा पंचायत के मुखिया अख्तर खान,नजीर खान एवं आमिर खान सहित कई अन्य लोगों ने मिलकर इसहाक को लाठी डंडा एवं अन्य हथियार से घेरकर खूब मारा और माथा भी फोड़ दिया। तथा मरा हुआ समझकर चले गए।
इधर इस संबंध में जब सोनपुरवा पंचायत के मुखिया अख्तर खान से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह अभी ठेकेदारी के मामले के कारण फ्लाइट से चेन्नई आए हुए हैं।मुझे साजिश रचकर झूठे मुकदमे में फसाया जा रहा है।