6 Jul 2025, Sun

मुखिया के सहयोगियों ने मुखिया के मिलीभगत से मारपीट कर किया घायल

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में पुराने रास्ते को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट में शेख फारूक अली के पुत्र इशहाक अहमद( 26वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके परिजनों द्वारा आनन फानन में रेफरल अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बार बार बेहोश हो जा रहे इशहाक खान को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि सोनपुरवा पंचायत के मुखिया अख्तर खान,नजीर खान एवं आमिर खान सहित कई अन्य लोगों ने मिलकर इसहाक को लाठी डंडा एवं अन्य हथियार से घेरकर खूब मारा और माथा भी फोड़ दिया। तथा मरा हुआ समझकर चले गए।

इधर इस संबंध में जब सोनपुरवा पंचायत के मुखिया अख्तर खान से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह अभी ठेकेदारी के मामले के कारण फ्लाइट से चेन्नई आए हुए हैं।मुझे साजिश रचकर झूठे मुकदमे में फसाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *