6 Jul 2025, Sun

कांडी क्षेत्र के 33 वर्षीया महिला ने कीटनाशक दवा खाकर की आत्महत्या

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत अंतर्गत अधौरा गांव निवासी अमीरका राम की 33 वर्षीया पत्नी बिंदा देवी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली।घटना गुरुवार दिन की हैं।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दी।

मृतिका के पति अमीरका राम ने बताया कि मेरी पत्नी स्नान वगैरह करके घर में ही थी उसी दौरान वह कब प्वाइजन खा ली किसी को पता नही चला।कीटनाशक खाने के बाद छटपटाने लगी और जमीन पर छटपटाने लगी।अगल बगल वाले को सूचना देने व 108 एम्बुलेंस बुलाने के दौरान उसकी मौत हो गयी।जिसके बाद मृतिका के पति ने थाना को घटना की सूचना दिया।मृतिका के हाथ में कीटनाशक सल्फास का रैपर जो मुड़ा हुआ था लोगों ने देखा था।

मृतिका को पड़ोस के एक लड़का के साथ दो – तीन दिन पूर्व रात के समय घर के पीछे एक साथ घर के लोग देखे थे ।इससे पूर्व भी कुछ महीनों पूर्व भी उक्त दोनों को एक साथ देखा गया था।जिसके बाद समाजिक पंचायती किया गया था।लेकिन फिर भी दोनों किसी की बात को नही माने। जिसके बाद पति अमीरका राम ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया था।उसके बाद पुलिस ने बुधवार को दोनों पक्ष के लोगों व मृतिका के मैके वालों को थाना में बुलाकर लिखित रूप से समझौता कर और समझा बुझाकर घर भेज दी थी।पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता किए जाने के दूसरे दिन हीं महिला ने लोक लाज के डर से किट नाशक खाकर आत्महत्या कर ली।मृतिका के तीन बच्चे हैं एक लड़की व दो लड़के हैं।एसआई रवि शंकर मिश्रा व एएसआई रघुवंश महतो ने घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा कर व कागजी प्रक्रिया पूरा किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,पूर्व मुखिया जय किशुन राम,वार्ड 4 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नन्द कुमार राम,वार्ड 6 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि इसराइल अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *