6 Jul 2025, Sun

संदिग्ध अवस्था में जहसराय निवासी 35 वर्षीय युवती की हुई मौत,पुलिस ने कराई पोस्टमार्टम

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जहारसराय में एक युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के निर्देश पर थाना एस आई चंदन प्रधान दल बल के साथ जहरसराय पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच किए, और उसके बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इस संबंध में पूछे जाने पर एस आई चंदन प्रधान ने बताया कि ग्राम जहरसराय निवासी नंदलाल चौधरी के लगभग 35 वर्षीय पत्नी सरीता देवी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार सरीता देवी के मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं था। सरीता देवी गिर गई उसके बाद वो बेहोश हो गई, और वो बराबर के लिए शो गई। लेकिन मौत होने का कारण क्या हुआ ये बात किसी को मालूम नहीं चल सका। वहीं इस संबंध में चंदन प्रधान ने बताया कि प्रथम दृष्टया गिरने मौत बताई गई है। लेकिन मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *