बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव निवासी एक दलित महिला एवं उसके परीवार को एक साल बितने के बावजूद भी न्याय नहीं मिला सका। बल्कि उल्टे उक्त भू-दान में मिले जमीन पर केश के अभियुक्तों के द्वारा 26 जून 2025 दिन गुरुवार को बलपूर्वक ट्रैक्टर लगाकर जुताई कर दिया गया।
जिसकी लिखित आवेदन देकर बरडीहा थाना प्रभारी, एवं अंचल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव निवासी शंभू रजवार ने लिखा है कि उनके पूर्वज को 1966 में भू-दान में एक एकड़ 29 डिसमिल जमीन मिला था, जिसका 2007 तक ऑफलाइन रसीद कटा एवं 2021-22 तक ऑनलाइन रसिद है, तथा भूदान से संबंधित सारा कागजात है ,फिर भी गांव के ही आसिफ अंसारी, गुड्डू अंसारी, ईशा अंसारी, इश्हाक अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, अली अंसारी, हमाम अंसारी ,मारूक अंसारी सहित 15-20 अज्ञात के द्वारा 6 जून 2024 को मेरे उक्त जमीन को बल पूर्वक हड़पने के ख्याल से ट्रैक्टर लगाकर कर जुताई कर दिया गया था,उस समय हम सभी परीवार अपने जमीन में कुआं का खुदाई कर रहे थे, और मना करने पर वे सभी लोग मेरी गर्भवती बहु सहित 9 लोगो को दौड़ा दौड़ा कर पिटाई किया था ,जिसमें महिला एवं नाबालिग बच्चे भी शामिल थे ,तथा जिस झोपड़ीनुमा घर में हम सभी परीवार थे, उसमें आंग लगा दिया गया था , किसी तरह भागकर जान बचाया था।
इस मामले मे घायल महिला संभू रजवार की पत्नी शांति देवी के द्वारा बरडीहा थाना केश कांड संख्या 35/2024 तथा एससी/एसटी एक्ट एवं विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिककी दर्ज कराई थी, परन्तु दिये गये आवेदन में बताया गया कि एक साल बिताने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई,उल्टे 26जुन 2025 दिन गुरुवार को उक्त सभी नामजद अभियुक्तों के द्वारा पुनः ट्रैक्टर लगाकर हर हथियार के साथ जमीन को जोत दिया गया। इसकी सूचना तुरंत थाना को दी गई पर पुलिस के जाने के बाद अभी तक कोई करवाई नहीं की गई।
तथा इस केश को वापस लेने के लिए उक्त सभी के द्वारा हम गरीबों को धमकी दिया जाता है ,कि खेत पर आने पर उसे हत्या कर देंगे ,हम गरीब सभी डरे सहमें हुए हैं। पुलिस अधीक्षक से अविलंब कार्रवाई करते हुए हम दलित परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाते हैं। अन्यथा कभी भी हम सभी परीवार के साथ बड़ा घटना घट सकती है, हालांकि पुलिस को मुक्त भोगी के द्वारा सूचना देने पर देर से घटना स्थल पर पुलिस पहुंची।
वहीं इस संबंध बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद कुछ देर बाद पुलिस बल को भेजा गया, और नामजद 8 से 10 लोगों पर 107 कैसे कर दिया गया है।
इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि फाईल देखने के बाद जांचों उपरांत कारवाई की जाएगी। वहीं बरडीहा प्रभारी अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि शनिवार को दिये गये आवेदन को जांचों उपरांत कार्रवाई किया जायेगा।