मझिआंव:जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान द्वारा मझिआंव प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के दो दुकानों में छापेमारी की गई। इस दौरान टड़हे गांव के गुप्ता ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अजय कुमार गुप्ता के खाद दुकान में भारी अनियमितताएँ पाई गई। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान का लाइसेंस रद्द कर पॉस मशीन जब्त कर लिया गया।
इसके पश्चात जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा पुरहे गांव स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार भागीरथी साव के खाद दुकान का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके खाद दुकान पर न तो स्टॉक रजिस्टर मिला और न ही गोदाम में खाद मिला। जिसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा उक्त दुकानदार से स्पष्टीकरण की मांग की गई।
इधर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के किसानों का आरोप है कि सरकारी अनुज्ञप्ति धारी दुकानदार अधिक प्रयोग किये जाने वाले शक्तिमान यूरिया की कृत्रिम रूप से किल्लत दिखाकर और यह कहकर कि ब्लैक में खरीदारी कर लाये हैं,काफी महंगे मूल्यों पर बेंच रहे हैं और किसान उसे खरीदने पर विवश हैं। किसानों ने सभी खाद दुकानों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.इस मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दयानंद पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।