कांडी-पुलिस ने चार प्राथमिकी अभियुक्त को जेल भेज दी। प्रभारी थाना प्रभारी विद्यासागर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी थाना प्रभारी भवनाथपुर रजनी रंजन के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिक अभियुक्त प्रिंस कुमार सिंह उम्र 23 वर्ष पिता मनोज कुमार सिंह ग्राम ऊपरी कला थाना हुसैनाबाद चंदन कुमार सिंह उम्र 23 वर्ष पिता उमेश सिंह ग्राम मुबारकपुर थाना हुसैनाबाद दिग्विजय सिंह उर्फ दिकू उम्र 28 वर्ष पिता सरवन सिंह ग्राम सिंहपुर थाना केतार व दीपक कुमार सिंह उम्र 23 वर्ष पिता राजेंद्र सिंह ग्राम सरहु थाना हुसैनाबाद के विरुद्ध कांडी थाना कांड संख्या 92/25 धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज कराया गया।
वादी रजनी रंजन द्वारा बताया गया कि दिनांक 19 अगस्त को अरविंद कुमार गुप्ता अपने घर खरौंधी से रघुनाथपुर अपने ससुराल आ रहे थे रात्रि करीब 8:00 बजे जब वह दूध मनिया घाटी पहुंचे तो चार पहिया गाड़ी इन्हें ओवरटेक कर आगे खड़ी हो गया जिस कारण वह रुक गए गाड़ी स्विफ्ट डिजायर थी जिस पर पंजीयन संख्या jh01ES- 0136 अंकित है ड्राइवर गाड़ी पर बैठा रहा और तीन व्यक्ति कार से उतर कर उन्हें पिस्टल भिड़ाकर मारपीट करते हुए इनका पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर jh14M- 6331 एवं इनका रेड मी कंपनी का मोबाइल फोन जिसका नंबर 6202557758 का लूट लिया दो अपराधी लूटी मोटरसाइकिल से और दो स्विफ्ट कार से लूट का अंजाम देने के बाद केतार की तरह भाग गया। पीड़ित के ब्यान के आधार पर भवनाथपुर थाना कांड संख्या 137/25 दर्ज किया गया। वादी द्वारा बताए हुलिया एवं जानकारी के आधार पर सभी थाना पर चेकिंग लगाई गई एवं भागने वाले सभी संभावित मार्गो का अवरोध किया गया।
लगातार कार्रवाई करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर कांडी के सुंडीपुर पुल के पास से स्विफ्ट डिजायर कार एवं घटना में शामिल व्यक्ति को पकड़ लिया गया, और कांडी थाना लाया गया, और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरज कुमार, मझिआंव पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी के द्वारा पूछताछ किया गया। उपरोक्त सभी अपराधी अपना अपराध स्वीकार किया। उनके स्वीकृति बयान के आधार पर भवनाथपुर थाना क्षेत्र में लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक हथियार देशी कट्टा एवं एक जिन्दा गोली भी बरामद किया गया। बरामद हथियार एवं गोली के आधार पर चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड के अनुसन्धान कर्ता SI रौशन कुमार राम है।