उमेश कुमार
रमना प्रखंड में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर बुधवार को माहौल तनावपूर्ण रहा। प्रखंड के विभिन्न गांवों से सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष किसान खाद वितरण केंद्रों पर पहुंचे और खाद न मिलने की शिकायत को लेकर हंगामा किया। गुस्साए किसानों ने दुकानों के बाहर नारेबाजी की और प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रमना थाना पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा, जिन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर माहौल को शांत कराया।


