गढ़वा- एशिया कप में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद अब पाकिस्तान नया पैंतरा कर रहा है। पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलना की बात कही है। खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कल के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को उनके पद से हटाने के लिए अड़ा हुआ है। पीसीबी ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को उनके पद से नहीं हटाया तो वह एशिया कप से हट जायेगा।
मैच हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ नहीं मिलाने से पाकिस्तान टीम बौखलाई हुई है। टीम आरोप लगा रही है कि मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट ने मैच के दौरान मामले को ठीक से नहीं संभाला। भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ नहीं मिलाने की घटना पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
पीसीबी का आरोप है कि पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा जब टॉस के लिए मैदान पर थे तब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने पर कुछ नहीं कहा था। बोर्ड का आरोप है कि रेफरी भारतीय खिलाड़ियों को खेल भावना और खेल की मर्यादा के खिलाफ आचरण करने से रोकने में नाकाम रहे। यही आरोप लगाकर पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखा है कि वह पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी के पद से हटा दे। पीसीबी ने मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ आईसीसी के साथ एशियाई क्रिकेट परिषद में भी विरोध दर्ज कराया है।