रमना थाना क्षेत्र स्थित परसवान पावर सब स्टेशन में कार्यरत मंजूर अंसारी (उम्र 30 वर्ष) की मौत रविवार को स्नान करने के दौरान बिजली के स्पर्श में आने से मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मंजूर को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत्य घोषित कर दिया।
मृतक का पहचान ग्राम पचफेड़ी थाना मेराल के रूप में कि गई है। सूचना पर पहुंची रमना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु गढ़वा स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है।