बरडीहा थाना क्षेत्र के जीका गांव निवासी लाल बिहारी रजवार की पुत्री आरती कुमारी (उम्र 19 वर्ष) की में डूबने से मृत्यु हो गई। वहीं ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के निर्देश पर एएसआई छठनाथ राम एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची, और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया।इस संबंध ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरती कुमारी सुबह शौच के लिए घर के बाहर गुलर घटिया नदी की ओर गई थी। और उसी दौरान पैर फिसलने से नदी में गिर गई,और घटना हो गई। कुछ देर बाद कुछ लड़के नदी की ओर गए उसके बाद उसका कपड़ा नदी के पानी में ऊपर देखा तब लोगों ने ग्रामीणों को कहा गया और शव को निकाला गया।
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिका गांव निवासी एक युवती नदी में डुब गई थी, जिसका शव बरामद पोस्टमार्टम कराया गया।