11 Dec 2025, Thu

पीड़ित परिवार ने अपनी व्यथा को लेकर स्थानीय विधायक से की मुलाकात,विधायक ने लिया संज्ञान,बीडीओ सह सीओ को दिए निर्देश

शेयर करें

अनुप सिंह


कांडी: प्रखंड अंतर्गत सरकोनी पंचायत अंतर्गत ग्राम कर्मा निवासी रघुवीर प्रजापति का 22 सितंबर दिन सोमवार को सिविल कोर्ट के आदेश के बाद गिरा दिया गया था। जिसके बाद रघुवीर प्रजापति जो कुल 22 सदस्यों वाला परिवार अपने घर से बेघर हो गए। भूमि हीन होने के कारण यह परिवार किसी अन्य स्थान पर घर बनाने में असमर्थ हैं।

वहीं पीड़ित परिवार ने अपनी व्यथा को लेकर स्थानीय व लोकप्रिय विधायक माननीय नरेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई।

जिसके बाद विधायक श्री सिंह ने परिवार की स्थिति पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय को की जल्द से जल्द इस भूमिहीन परिवार के लिए जमीन चिन्हित की जाए और बंदोबस्ती कर पट्टा उपलब्ध कराया जाए।, तत्पश्चात अंबेडकर आवास योजना के तहत उन्हें आवास का लाभ दिया जाए। और साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुफ्त राशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।आर्थिक स्थिति भी खराब है। अतः मुफ्त राशन भी उपलब्ध कराया जाए।

वहीं विधायक श्री सिंह ने कहा कि गरीब, भूमिहीन और जरूरतमंद परिवारों की मदद करना ही उनकी प्राथमिकता है। किसी भी परिवार को खुले आसमान के नीचे रहने नहीं दिया जाएगा। विधायक के इस त्वरित उठाए गए कदम ना सिर्फ एक परिवार को फिर से बसाने की दिशा में है बल्कि एक संवेदनशील व जवाबदेह नेतृत्व का मिसाल भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *