11 Dec 2025, Thu

सड़क पर लोगों को सुविधा देने के लिए किए गए पहल रमना के लोगों के लिए वरदान के बजाय बना अभिशाप

शेयर करें

उमेश कुमार

रमना मुख्य बाजार एन एच 75 सड़क पर लोगों को सुविधा देने के लिए किए गए पहल रमना और आसपास के लोगो के लिए वरदान के बजाय अभिशाप बन गई। कुछ तथाकथित जागरूक लोगों के प्रयास से पर्व त्यौहार को देखते हुए शुक्रवार की देर रात्री मे सड़कों की सफाई की गई लेकिन सफाई के दौरान निकली वेस्ट मिट्टी ग्राहक और दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन गई। राजेश कुमार चाय दुकान दार कहा की इस सफाई सें लोगो को काफ़ी परेशानी हो रहा है।

वहीं लालमन महतो फल दुकान दार ने कही की चारो तरफ कीचड़ और गीला मिट्टी फैल जाने से राहगीर भी परेशान है वहीं विभिन्न पूजा पंडाल एवं मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए जाने वाले श्रदालुओं को भी कीचड सें परेशानी झेलना पड़ रहा है। परेशान लोगों के मुताबिक सफाई अच्छी बात है लेकिन सफाई के साथ वेस्ट मिट्टी को हटाने की आवश्कता थी। अगर बारिश हुई तो सड़क किनारे पैदल चलना भी मुश्किल होगा! लोगो का कहना है कि वेस्ट मिट्टी को हटाने के साथ प्रेशर रोलिंग से लोगो को राहत मिलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *