मझिआंव: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जहारसराय के सुईयादामर टोला निवासी स्वर्गीय रामजी चौधरी के लगभग 70 वर्षीय पत्नी शनिचरी कुंवर की संदेहास्पद स्थिति मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घरेलू जमीनी विवाद के कारण महिला के साथ उसके पुत्र ने ही धक्का मुक्की किया, और महिला गीर गई। मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद महिला भुलवश मेराल थाना गई थी, और वापस आने के दौरान महिला रास्ते में गीरी हुई थी।
उसके बाद कुछ लोगों ने देखा लेकिन पहचान नहीं सका,उसके बाद नाती ही देखा,और घर उठा कर लाया। इसके कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई। इसकी जानकारी थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो को मिली। इसके बाद एएसआई रणवीर प्रसाद एवं पुलिस बल को जहारसराय भेजा। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी। इस संबंध में थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो ने बताया कि किसी द्वारा अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।