11 Dec 2025, Thu

उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पुनः प्रभार लिए पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत के उच्च विद्यालय बरवाडीह में पूर्व प्रधानाध्यापक सह शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी द्वारा शनिवार को प्रभार लिया गया।इस दौरान नवनिर्वाचित पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा स्थानांतरित शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी कुछ दिन पहले मध्य विद्यालय सेमौरा में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे। जो कि विभागीय आदेश के माध्यम से उनको कन्या मध्य विद्यालय कांडी में स्थानांतरित किया गया था।

अभी कुछ दिन ही बीता था शिक्षा विभाग के द्वारा लगातार तीसरी बार स्थानांतरित करते हुए पुनः उच्च विद्यालय बरवाडीह में स्थानांतरित कर दिया गया। जो कि प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी कुछ वर्ष पूर्व बलियारी पंचायत के उच्च विद्यालय बरवाडीह में कार्यरत थे। प्रभार लेने के दौरान सभी शिक्षक गण पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम कुमार, अविनाश कुमार दुबे, इरशाद अंसारी, कमलेश राम, बद्री नारायण मेहता, परमानंद, अखिलेश कुमार, प्रधानाध्यापक सूर्यकांत सिंह, एस एम सी अध्यक्ष अनोज कुमार मेहता समेत दर्जनों की संख्या में अभिभावक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *