11 Dec 2025, Thu

टेंपो संघ के सदस्यों ने कार्यपालक पदाधिकारी से मिल अन्य टेम्पू सदस्यों पर कार्रवाई की मांग की

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:टेम्पू संघ के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार दुबे कई अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुँचे।और कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार से निर्धारित टेम्पू स्टैंड से अलग बाजार में मुख्य सड़क पर ही अवैध रूप से दूसरा टेम्पु स्टैंड बनाने वाले कुछ टेम्पू चालको पर कार्रवाई करने की मांग की।

इस संबंध में आवेदन दिखाते हुए टेंपो संघ के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश दुबे ने बताया कि 23 सितंबर 2025 को उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी महोदय को आवेदन देकर अवैध टेंपु स्टैंड बनाने वाले टेंपु चालकों पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संघ के सदस्यों ने बताया कि टेंपो संघ का सचिव बबलू ठाकुर कुछ टेंपो चालकों को लेकर एक अलग स्टैंड बनाकर बाजार में सवारी बैठता है।जबकि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बिशनपुरा एवं बरडीहा की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए ब्लॉक मोड अंबेडकर चौक पर मुख्य पथ के बगल में खाली स्थान को टेम्पु स्टैंड के रूप में निर्धारित किया गया है। लेकिन संघ के कुछ सदस्य ही थोड़े से लालच के कारण संघ की बात नहीं सुनकर मनमाना स्टैंड बना लिये हैं। जिन पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.मौके पर पंकज दुबे,श्रीकांत दुबे, संजय चंद्रवंशी, मनोज गुप्ता, रंजीत पासवान, संजय उरांव, पंकज चंद्रवंशी, रमेश कुमार सहित कई अन्य टेंपू चालक उपस्थित थे।

इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि कुछ व्यस्तता के कारण इस ओर ध्यान नहीं दे पाए थे लेकिन जल्द ही निर्धारित टेंपु स्टैंड से अलग स्टैंड बनाने वाले टेंपु चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *