कांडी-प्रखण्ड मुख्यालय के मुख्य सड़क में जगदेव चौक के पास गाड़ी के दबाव से एक जगह नाली ध्वस्त हो गया है।नाली के ऊपर लगाया गया सीमेंट का पटिया टूट गया है।जिस कारण बाजार का नाली से बहने वाला पानी जाम हो गया है।आस पास के दुकानदारों ने पंचायत मुखिया विजय राम से संपर्क कर टूटे नाली को ठीक कराने का गुहार लगाया है।सभी ने कहा कि अगर जल्द नाली के पटिया को बदला नही गया तो बाजार क्षेत्र का पानी सड़को पर बहने लगेगा साथ ही दुर्घटना होने की भी संभावना बढ़ गयी है।मुखिया विजय राम ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस टूटे नाली को जल्द ठीक कर लिया जाएगा।