कांडी-प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत अधौरा गाँव में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। एसबीआई फाउंडेशन के तहत स्वंय सेवी संस्था रोज के तत्वावधान में यह शिविर का आयोजन किया गया। चलंत चिकित्सावाहन के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सर्विसेज का लाभ बड़ी संख्या में लोग ले रहे हैं। इस शिविर में लगभग 25 मरीज का जांच कर उन्हें दवा व उचित सलाह दी गयी। डॉ. विजय गोस्वामी मरीज का जांच कर दवा दे रहे है। संगीता देवी का ईसीजी जांच किया गया। लोगों को बीपी , मधुमेह, ईसीजी जांच कर उन्हें उचित सलाह व दवा दी गयी। संस्था के प्रखण्ड कॉर्डिनेटर अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्वयं सेवी संस्था रोज के द्वारा गढ़वा जिला के अंतर्गत कांडी प्रखण्ड के 20 गाँव का बेसलाइन सर्वेक्षण करते हुए चयन किया गया है।जो अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में आता है इन्हीं गाँव में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है।प्रखण्ड के चयनित 20 गाँव में हीं प्रत्येक महीने स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाती है जो कि गांव के लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दस दिन के अंतराल पर गाँव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त है।मालूम हो कि कांडी प्रखण्ड में सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधा शून्य है। स्वास्थ्य जांच शिविर में लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार,एएनएम प्रतिमा श्रीवास्तव फार्मासिस्ट नीरज कुमार स्वास्थ्य सहिया रीता कुंवर उपस्थित थे।