रमना प्रखंड क्षेत्र के बाबुडीह से बुल्का निर्माणाधीन सड़क ग्रामीणों राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है।इस 12 कि मी सड़क का निर्माण कार्य 2023 में शुरू हुआ था और 7/3/2025 तक पूरा करना था लेकिन योजना शुरू होने के दो वर्ष बीत गये लेकिन कार्य पूर्ण नहीं हो पाया। अषाढ में संवेदक का नींद खुला और कार्य प्रारम्भ किया सड़क के दोनों तरफ मोरम मिट्टी का भराव करना था लेकिन संवेदक द्वारा दलदली मिट्टी भर दिया गया। इतना ही नहीं गली का सड़क जहां मिला वहां पर भी मिट्टी डाल दिया गया जिससे ग्रामीणों का आवागमन मिश्किल हो गया, इस सड़क निर्माण में घोर अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीण सकेंद्र कुमार ने कहा कि मेरे दरवाजा के सामने ही मोरम के जगह मिट्टी डाल दिया गया जिससे घर से निकलना मुश्किल हो गया है थोड़ी से ही बरसात में कीचड ही कीचड हो जा रहा है।
उपेंद्र कुमार ने कहा कि इससे तो बेहतर ख़राब सड़क ही था जो कीचड मुक्त तो था इस बरसात के मौसम में इस सड़क से चलना मुश्किल हो गया है अभी तो पूरा बरसात बाकी है।
बिमलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है सड़क पर डाला जा रहा जीइसबी में मिट्टी मिलाया जा रहा है जिससे सड़क कि गुणवता बेकार हो रहा है।विद्यालय आने जाने में विद्यार्थियों को घोर समस्या हो रही है।
इस सम्बन्ध में जेइ संजीत कुमार ने बताया कि डब्लूएमएम कि गुणवता जाँच कि गयी है यह बिलकुल ठीक है, संवेदक को समय पर योजना राशि नहीं मिल पाया इसीलिए कार्य में विलम्ब हो गया और जिस दिन कार्य प्रारम्भ हुआ उसी दिन बारिश हो गयी जिससे समस्या बढ़ गया। किनारे मिट्टी डाले जाने के बारे में उन्होंने बताया कि इसके वाद मोरम डाला जायेगा साथ ही बरसात से ग्रामीणों कि जो भी समस्या हो रही है, बरसात रुकने के बाद दूर कर दी जाएगी।